
दोस्तों अगर आप एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में है जिसमें सिर्फ एडवांस फीचर्स ही नहीं बल्कि दमदार माइलेज और स्पीड के साथ काफी किफायत कीमत में मल्टी पैक डिजाइन में हो। तो दोस्तों आपको बता दे की Ola Electric ने Ola S1X का नया 2025 मॉडल भारत में लंच कर चुका है, जो आपकी इन सभी ख्वाहिश को आसानी से पूरी करेगा। तो दोस्तों चलिए जानते हैं ओला की इस नई स्कूटर में दिए गए फीचर्स और इसकी कीमत के पूरी जानकारी।
Ola S1X 2025 मॉडल का फीचर्स
दोस्तों पुरानी S1X की तुलना में इस बार स्कूटर में काफी सारे बदलाव किया गया है जैसे इसकी बॉडी पहले की तुलना में कभी हल्का किया गया है और नए स्कूटर में बेहतरीन मोटर के साथ बैटरी में भी बदलाव देखा गया है। बात करें अगर ब्रेकिंग सिस्टम की तो स्कूटर की फ्रंट पर डिस्क ब्रेक उपलब्ध है। Ola S1 X में फीचर्स के साथ-साथ प्रीमियम डिजाइन में वह स्कूटर पांच रंग में मार्केट में उपलब्ध होगा जैसे व्हाइट ब्लू, रेड, सिल्वर, और ब्लैक।

नए साल में लॉन्च हुआ Hero Xoom स्कूटर ने किया सबको हैरान जानी कीमत

Ola S1X की नई 2025 मॉडल का बैटरी और इंजन पावर
अगर हम बात करें Ola S1 X की बैटरी के बारे में तो इसमें तीन बैटरी वेरिएंट देखने को मिलता है – 2kWh, 3kWh, 4kWh, पावर की बात करें तो यह स्कूटर केवल 3 सेकंड में सुनने से 40 कमी का रेंज पकड़ सकता है। इनमें से 4kWh वेरिएंट में 242 km रेंज के साथ 123 kmph की टॉप स्पीड, 3kWh मैं 176 km रेंज के साथ 113 kmph का टॉप स्पीड और सबसे सस्ता मॉडल 2kWh के साथ 108 km रेंज और 101 का टॉप स्पीड देखने को मिलता है। स्कूटर की चार्जिंग कैपेसिटी के बारे में बात कर तो यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर करीब 100km से ज्यादा का माइलेज देता है यानी आप इस Ola S1 X को आपके रोज मर्दी की जिंदगी पर बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो।

नए साल में लॉन्च हुआ Hero Xoom स्कूटर ने किया सबको हैरान जानी कीमत
Ola S1X 2025 की कीमत
आप अगर हम इस स्कूटर की कीमत के बारे में बात करें तो Ola S1X की शुरुआती कीमत केवल Rs 80,000 है। इसके साथ आपको स्कूटर की 3 साल की वारंटी दिया जाता है। नए साल में यह बाइक बिल्कुल नहीं रूप से मार्केट में लॉन्च हुआ है इसी के साथ अगर आप अभी इस स्कूटर को खरीदें तो नए साल की तौर पर आपको एक बढ़िया सा डिस्काउंट भी मिल सकता है।
Also Read

नए साल में लॉन्च हुआ Hero Xoom स्कूटर ने किया सबको हैरान जानी कीमत
Satyajit Patra
- RELATED NEWS
- LATEST NEWS
---Advertisement---
- ट्रेंडिंग