
दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की दुनिया में Ola का नाम मार्केट में कैसे छाया हुआ है। ओला की इस क्रेज को देखते हुए कंपनी ने हर साल की तरह इस बार भी नई इलेक्ट्रिक बाइक Ola Roadster का एक नए रूप के साथ मार्केट में लॉन्च कर चुका है। अगर आप एक सही कीमत में पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक के साथ बेहतरीन डिजाइन और अच्छी रेंज वाले बाइक की तलाश में है तो आपको बता दे की ओला की इस नई बाइक आपके लिए एक आदर्श विकल्प हो सकता है।
Ola Roadster 2025 मॉडल का कीमत
Ola Roadster की इलेक्ट्रिक बाइक तीन अलग बैटरीज ऑप्शन के साथ तीन अलग कीमत वेरिएंट में मार्केट में लॉन्च हुआ है, जिसमें 3kWh का कीमत 1.05 लाख, 4.5kWh का कीमत 1.20 लाख, और 6kWh का कीमत 1.40 लाख है।

Ola Roadster 2025 मॉडल का फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको कई सारे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलता है जैसे इस बाइक में 4.3 इंचेज का एलसीडी स्क्रीन है जो मैप नेविगेशन में हेल्प करता है। इसी के साथ बहुत सारे एडवांस कंट्रोल्स दिए गए जैसे की क्रूस कंट्रोल, डिजिटल की अनलॉक, ओला इलेक्ट्रिक अप।
अगर बात करें राइटिंग एक्सपीरियंस की तो रोडस्टर में तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स है जैसे हाइपर, स्पोर्ट्स, और एक नॉर्मल रीडिंग मोड्स। बाइक की कई सारे नई फीचर्स आपकी रीडिंग को और भी स्मूथ और आरामदायक बनता है। इसी के साथ इस बाइक में AI असिस्टेंट का भी उपयोग किया गया है।
Ola Roadster का दमदार इंजन
अगर हम बात करें Ola की पावरफुल इंजन के बारे में तो इसमें 13kW का मोटर दिया गया है। यह बाइक 151km रीडिंग रेंज के साथ 116kmph टॉप स्पीड में भाग सकता है। परंतु इस इलेक्ट्रिक बाइक मैं फास्ट चार्जिंग का सुविधा नहीं है, यानी Ola Roadster बाइक को फुल चार्ज करने में करीब 8 घंटे की समय लगता है। बाइक का ब्रेकिंग सिस्टम की तौर पर पिछले पहियों में डिस्क ब्रेक का सुविधा है।
Also Read
- हीरो इलेक्ट्रिक का बैंड बजाने आया Ola S1 X का नया 2025 मॉडल 242 km रेंज वाले स्कूटर, अभी खरीदे केवल इतनी कीमत में
- 150 कमी टॉप स्पीड के साथ 211 की रेंज ले आया नया इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत ने किया सबका बोलती बंद
- Children’s Drama ‘Vaazhai Movie’ Unexpected Reviews and Where it Will be Released on OTT Platform
- YouTuber IShowSpeed Epic Reaction on Cristiano Ronaldo YouTube Channel
Satyajit Patra
- RELATED NEWS
- LATEST NEWS
---Advertisement---
- ट्रेंडिंग