Ola Roadster

दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की दुनिया में Ola का नाम मार्केट में कैसे छाया हुआ है। ओला की इस क्रेज को देखते हुए कंपनी ने हर साल की तरह इस बार भी नई इलेक्ट्रिक बाइक Ola Roadster का एक नए रूप के साथ मार्केट में लॉन्च कर चुका है। अगर आप एक सही कीमत में पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक के साथ बेहतरीन डिजाइन और अच्छी रेंज वाले बाइक की तलाश में है तो आपको बता दे की ओला की इस नई बाइक आपके लिए एक आदर्श विकल्प हो सकता है।

Ola Roadster 2025 मॉडल का कीमत

Ola Roadster की इलेक्ट्रिक बाइक तीन अलग बैटरीज ऑप्शन के साथ तीन अलग कीमत वेरिएंट में मार्केट में लॉन्च हुआ है, जिसमें 3kWh का कीमत 1.05 लाख, 4.5kWh का कीमत 1.20 लाख, और 6kWh का कीमत 1.40 लाख है।

Ola Roadster
Ola Roadster

Ola Roadster 2025 मॉडल का फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको कई सारे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलता है जैसे इस बाइक में 4.3 इंचेज का एलसीडी स्क्रीन है जो मैप नेविगेशन में हेल्प करता है। इसी के साथ बहुत सारे एडवांस कंट्रोल्स दिए गए जैसे की क्रूस कंट्रोल, डिजिटल की अनलॉक, ओला इलेक्ट्रिक अप।

अगर बात करें राइटिंग एक्सपीरियंस की तो रोडस्टर में तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स है जैसे हाइपर, स्पोर्ट्स, और एक नॉर्मल रीडिंग मोड्स। बाइक की कई सारे नई फीचर्स आपकी रीडिंग को और भी स्मूथ और आरामदायक बनता है। इसी के साथ इस बाइक में AI असिस्टेंट का भी उपयोग किया गया है।

Ola Roadster का दमदार इंजन

अगर हम बात करें Ola की पावरफुल इंजन के बारे में तो इसमें 13kW का मोटर दिया गया है। यह बाइक 151km रीडिंग रेंज के साथ 116kmph टॉप स्पीड में भाग सकता है। परंतु इस इलेक्ट्रिक बाइक मैं फास्ट चार्जिंग का सुविधा नहीं है, यानी Ola Roadster बाइक को फुल चार्ज करने में करीब 8 घंटे की समय लगता है। बाइक का ब्रेकिंग सिस्टम की तौर पर पिछले पहियों में डिस्क ब्रेक का सुविधा है।

Also Read

---Advertisement---

Leave a Comment