Skoda Kylaq

दोस्तों पड़ोसी को जलाने के लिए अभी घर ले आए 11 लाख रुपए की महंगी गाड़ी Skoda Kylaq केवल 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट के साथ। महंगी होने के साथ-साथ यह कर अपनी लग्जरी फीचर्स से आपको सेलिब्रिटी का फील देगा। तो चलिए जानते हैं इसकी परफॉर्मेंस और फूल बजट के बारे में।

Skoda Kylaq कर की इंजन पावर

Skoda Kylaq की इंजिन की अगर बात करे तो ट्रिपल सिलेंडर के साथ 999cc की पावरफुल इंजिन देखने को मिलता है जो की 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। कर में 45 लीटर पेट्रोल फ्यूल टैंक है और यह कार की माइलेज 19.05 kmpl है।

Skoda Kylaq
Skoda Kylaq

Skoda Kylaq कार का दमदार फीचर्स

दोस्तों बात करते है इसकी फीचर्स की बारे में कार में डिस्क ब्रेक की सुविधा है, एडजस्टेबल सीट, एयर कंडीशनर, हीटर, क्रूस कंट्रोल, यूएसबी चार्जर, 446 लीटर बूट स्पेस, 5 सीटर और भी कई काम का फीचर्स। सेफ्टी के लिए सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, और 6 एयरबैग भी देखने को मिलता है। साथ ही आपके पसंदीदा हीरो जैसे स्टाइल मरने के लिए सनरूफ भी मिल जायेगा।

Skoda Kylaq की कीमत

जैसा कि आपको पता है Skoda Kylaq एक लक्जरी सेगमेंट में आता है। ऐसे में 2 लाख की डाउन पेमेंट के बाद करीब 1020506 रूपए का टोटल EMI वरना होगा। यह पेमेंट आपको ane wale 7 साल में चुकाना होगा। तो हार महीने आपको सिर्फ 16264 रूपए का पेमेंट देना पड़ेगा।

Also Read

---Advertisement---

Leave a Comment