
नमस्कार दोस्तो मार्केट में लॉन्च होने जा रहा है Volkswagen का यह न्यू कार Volkswagen Golf GTI. अगर अप एक ऐसी कार की तलास में हैं जो आपके बजट के अंदर हो और साथ ही दमदार इंजिन और फीचर्स से बारे हो, तो आपके लिए यह बिल्कुल सही टाइम है यह कार खरीदने के लिए। तो चलिए जानते है विस्तारित से कीमत और फीचर्स की बात।
Volkswagen Golf GTI इंजन पावर
Volkswagen की इस नए कार में 2.0-लीटर वाला 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो लगभग 245 हॉर्सपावर और साथ ही 370 न्यूटन मीटर टॉर्क पैदा करेगा। काश कर यह इंजन का डिजाइन इस तरह से है जिससे स्पीड की कमी ना रहे और ड्राइविंग का पूरा आनंद ले जा सके।

Volkswagen Golf GTI का डिजाइन
डेजिंग की बात करे तो Golf की इस नए मॉडल Volkswagen Golf GTI आपको स्पोर्टी लुक में देखने को मिलेगा। यह कार फुल्ली प्रीमियम डिजाइन, प्रॉपर फिनिशिंग, और एडवांस मैटेरियल से बना है। कार की इंटीरियर काफी लक्जरी और साथ ही इसके साथ आरामदायक एक्सपीरियंस मिलेगा।
Volkswagen Golf GTI का एडवांस फीचर्स
इसमें आपको bluetooth कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, और बेहतरीन ऑडियो सिस्टम जैसे जरूरी फीचर्स, एयर कंडीशनर, सेफ्टी के लिए एयरबैग भी दिए जाएंगे। साथ ही दोस्तो मिलेगा एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट आपको लेन कीपिंग असिस्ट, ट्रैफिक जाम असिस्ट और भी कई सारे सुविधा इस Volkswagen Golf GTI को जायदा सुरक्षित और मजबूत बनाता है।
Volkswagen Golf GTI की कीमत
दोस्तों आपको बता दे की यह एक लक्जरी कार है। हालाकि इसकी कीमत को लेकर कोई ऑफिशल रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आया है। फिर भी अनुमान किया जाता है की Volkswagen Golf GTI कार लगवाग 50-52 लाख रुपए की कीमत में लॉन्च हो सकता है। यह कार कई सारे पॉपुलर ब्रांड ऑडी जैसे करो से टक्कर दे सकता है। हालाकि यह कार की लॉन्च के इंतजार अभी भी जारी है क्युकी यह कार इस साल की अगस्त की महीने में लॉन्च होने का उम्मीद है।
Also Read
- मात्र 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट पर अभी घर ले आए Skoda Kylaq, महंगी गाड़ी से करें शो ऑफ
- 2025 मॉडल Ola Roadster इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत
- 150 कमी टॉप स्पीड के साथ 211 की रेंज ले आया नया इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत ने किया सबका बोलती बंद
- हीरो इलेक्ट्रिक का बैंड बजाने आया Ola S1 X का नया 2025 मॉडल 242 km रेंज वाले स्कूटर, अभी खरीदे केवल इतनी कीमत में
Satyajit Patra
- RELATED NEWS
- LATEST NEWS
---Advertisement---
- ट्रेंडिंग