Volkswagen Golf GTI

नमस्कार दोस्तो मार्केट में लॉन्च होने जा रहा है Volkswagen का यह न्यू कार Volkswagen Golf GTI. अगर अप एक ऐसी कार की तलास में हैं जो आपके बजट के अंदर हो और साथ ही दमदार इंजिन और फीचर्स से बारे हो, तो आपके लिए यह बिल्कुल सही टाइम है यह कार खरीदने के लिए। तो चलिए जानते है विस्तारित से कीमत और फीचर्स की बात।

Volkswagen Golf GTI इंजन पावर

Volkswagen की इस नए कार में 2.0-लीटर वाला 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो लगभग 245 हॉर्सपावर और साथ ही 370 न्यूटन मीटर टॉर्क पैदा करेगा। काश कर यह इंजन का डिजाइन इस तरह से है जिससे स्पीड की कमी ना रहे और ड्राइविंग का पूरा आनंद ले जा सके।

Volkswagen Golf GTI
Volkswagen Golf GTI

Volkswagen Golf GTI का डिजाइन

डेजिंग की बात करे तो Golf की इस नए मॉडल Volkswagen Golf GTI आपको स्पोर्टी लुक में देखने को मिलेगा। यह कार फुल्ली प्रीमियम डिजाइन, प्रॉपर फिनिशिंग, और एडवांस मैटेरियल से बना है। कार की इंटीरियर काफी लक्जरी और साथ ही इसके साथ आरामदायक एक्सपीरियंस मिलेगा।

Volkswagen Golf GTI का एडवांस फीचर्स

इसमें आपको bluetooth कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, और बेहतरीन ऑडियो सिस्टम जैसे जरूरी फीचर्स, एयर कंडीशनर, सेफ्टी के लिए एयरबैग भी दिए जाएंगे। साथ ही दोस्तो मिलेगा एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट आपको लेन कीपिंग असिस्ट, ट्रैफिक जाम असिस्ट और भी कई सारे सुविधा इस Volkswagen Golf GTI को जायदा सुरक्षित और मजबूत बनाता है।

Volkswagen Golf GTI की कीमत

दोस्तों आपको बता दे की यह एक लक्जरी कार है। हालाकि इसकी कीमत को लेकर कोई ऑफिशल रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आया है। फिर भी अनुमान किया जाता है की Volkswagen Golf GTI कार लगवाग 50-52 लाख रुपए की कीमत में लॉन्च हो सकता है। यह कार कई सारे पॉपुलर ब्रांड ऑडी जैसे करो से टक्कर दे सकता है। हालाकि यह कार की लॉन्च के इंतजार अभी भी जारी है क्युकी यह कार इस साल की अगस्त की महीने में लॉन्च होने का उम्मीद है।

Also Read

---Advertisement---

Leave a Comment