नया Nothing Phone 3A में मिला iPhone जैसा फीचर्स, देखे कीमत
Nothing Phone 3A फ़ोन में 6.8 इनचेस का अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही 120Hz का रिफ्रेश रेट और प्रोटेक्शन के तौर पर गोरिला गिलास
फ़ोन में Qualcomm SM7635 Snapdragon 7s Gen 3 (4 nm)का ओक्टा कोर प्रोसेसर है। 128GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM दो प्रकार स्टोरेज वेरिएंट है।
कैमरा की लिए रियर में ट्रिप्पले कैमरा सेटअप है 50 MP (wide), 50 MP (telephoto), 50 MP (ultrawide). साथ ही LED फ़्लैश लाइट और 4K वीडियोग्राफी का सुबिधा है।
फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसमे 1080p वीडियो शूट हो सकता है।
फ़ोन में USB Type-C, 5.3 Bluetooth, और फिंगरप्रिंट सेंसर का सुबिधा है। फ़ोन के साथ मिल रहा है iPhone जैसा एक्शन बोटॉन।
फ़ोन में USB Type-C, 5.3 Bluetooth, और फिंगरप्रिंट सेंसर का सुबिधा है। फ़ोन के साथ मिल रहा है iPhone जैसा एक्शन बोटॉन।
इस फ़ोन में 5000mAh की बैटरी मौजूद है। साथ ही 45W का वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट है जिसमे फुल चार्ज होने में करीब एक घंटा समय लगता है।
फ़ोन की कीमत की बात करे थो यह फ़ोन मार्किट में ₹27,999 से सुरुवाद होने की उम्मीद है।
Realme P3 Pro 5G का धासु डिज़ाइन के किया सबको फ़ैल, देखे कीमत और फीचर्स