
Kia Syros 2025 एक ऐसा कार है जिसकी पावरफुल इंजन का हरेक आदमी दीवाने है। दोस्तों हाली में लॉन्च होने वाला यह कार सारे कार लवर की नजरो में है। यह कार एक मल्टी पैक्स डिजाइन के साथ आता है, दमदार इंजन, ड्राइविंग एक्सपीरियंस और प्रीमियम लुक खास कर इस कार को एक बेहतरीन विकल्प बनता है। चलिए जानते है फुल डिटेल्स।
Kia Syros का तगड़ा इंजन
Kia Syros की इंजन की बात करे तो, कार में दिया गया है 1400cc का 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन साथ ही 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड डायल क्लच ट्रांसमिशन, इसका मतलब कार की इंजन का तगड़ा पावर के साथ आपको एक स्मूथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा।

Kia Syros की माइलेज और फीचर्स
दोस्तों बात करते हैं Kia Syros की माइलेज की तो यह कार एक लीटर पेट्रोल में करीब 18-20 km का सफर तय कर सकता है। फीचर्स की माने तो कार में एयर इसी वेंट्स, एडवांस इंटरनेट फीचर्स, क्रूस कंट्रोल, ड्राइव मोड्स, 360° कैमरा, पार्किंग सेंसर, सनरूफ और भी कई सारे यूजफुल फीचर्स। यह कार साथ ही 8 कलर ऑप्शन के साथ आता है जैसे फॉरेस्ट ब्लू, स्पार्कलिंग सिल्वर, ग्रेविटी ग्रे, इंपीरियल्ब ब्लू, इंटेंस रेड, पीटर ऑलिव, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, और ब्लैक पर्ल।
Kia Syros की सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के तौर पर कार में 6 एयरबैग दिए गई है। साथ ही एडवांस सेफ्टी टेक्नोलॉजी जैसे इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट। और दिए गया 360° कैमरा की वजह से ड्राइविंग करने में और भी आसानी हो जायेगा।
Kia Syros का कंपीटीटर
Kia Syros एक पॉवरफुल कार है जो कई सारे अच्छे से अच्छा कार को टक्कर दे सकता है जैसे Tata Nexon, Mahindra XUV 3XO, Hyundai Creta.
Kia Syros का कीमत
दोस्तों बात करे Kia Syros की कीमत के बारे में तो यह कार आपको मार्केट में 9 लाख से 17 लाख की बीच में देखने को मिलेगा। अगर अप इस कार को खरीदना चाहते है तो Kia की ऑफिशल साइट में अभी बुकिंग कर सकते हैं।
Also Read
- यह कार आपके होस उड़ा देगा, Volkswagen Golf GTI कार की कीमत से जायदा मिला फिचर्स
- मात्र 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट पर अभी घर ले आए Skoda Kylaq, महंगी गाड़ी से करें शो ऑफ
- 2025 मॉडल Ola Roadster इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत
- 150 कमी टॉप स्पीड के साथ 211 की रेंज ले आया नया इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत ने किया सबका बोलती बंद
Satyajit Patra
- RELATED NEWS
- LATEST NEWS
---Advertisement---
- ट्रेंडिंग